महिलाओं का बिजली व्यवस्था पर प्रदर्शन:रोस्टर के अनुसार आपूर्ति और स्मार्ट मीटर बिल सुधारने की मांग

अमेठी के ग्रामीण इलाकों में बिजली की बदहाल व्यवस्था और स्मार्ट मीटर से जुड़ी समस्याओं को लेकर महिला किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। लाठी-डंडों से लैस होकर दर्जनों महिलाएं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचीं और नारेबाजी की। उन्होंने विद्युत व्यवस्था सुधारने और स्मार्ट मीटर संबंधी समस्याओं को दूर करने की मांग की। दरअसल, शासन का निर्देश हैं कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। हालांकि, अमेठी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति काफी खराब है। यहां शहरों में लगभग 20 घंटे बिजली मिल रही है, जबकि ग्रामीण इलाकों में केवल 10 से 12 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। 2 तस्वीरें देखिए… बिजली समस्या को लेकर किसान नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचीं। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। किसान नेत्री रीता सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 18 घंटे बिजली मिलनी चाहिए, लेकिन अमेठी में सिर्फ 10-12 घंटे ही आपूर्ति हो रही है। इसके अलावा, विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के कारण बिजली बिलों को लेकर बड़ी समस्याएं आ रही हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/YCxnaJy