महाराजगंज में मिला अज्ञात वृद्ध का शव:शिनाख्त में जुटी पुलिस, पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस में भेजा
महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चरेरा के पास मंगलवार की देर शाम एक अज्ञात वृद्ध का शव मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को हिकमत्तामली से बाहर निकलवाया। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष आंकी गई है। शव पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं मिले हैं। प्राथमिक जांच में शव एक दिन पुराना प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक को नहीं पहचान सका। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह के अनुसार, पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है। पुलिस शव की शिनाख्त के लिए प्रयासरत है और आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply