महामंडलेश्वर ने लगाई अग्रिम जमानत याचिका:हत्या के आरोप में फरार चल रही है पूजा, 7 को होगी सुनवाई; पुलिस ने जारी कराए NBW
अलीगढ़ में बाइक शोरूम मालिक की हत्या के आरोप में फरार चल रही मुख्य आरोपी महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती उर्फ पूजा शकुन पांडेय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वहीं उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए अलीगढ़ के जिला जज कोर्ट में याचिका लगाई है। शनिवार को पूजा शकुन पांडेय की ओर से उनके एडवोकेट ने जिला एवं सेशन कोर्ट में पेश होकर अग्रिम जमानत याचिका लगाई। जिसके बाद इसे स्वीकार कर लिया गया है और सुनवाई के लिए 7 सितंबर की तारीख दी गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस ने जारी किए पूजा के NBW अभिषेक हत्याकांड के मामले में पुलिस अब तक पूजा के पति अशोक समेत हत्या करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। लेकिन पूजा शकुन पांडेय पहले दिन से ही पुलिस की गिरफ्त से दूर है और लगातार फरार चल रही है। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। पूजा शकुन पांडेय की गिरफ्तारी न हो, इसके लिए उनके वकील एडवोकेट प्रदीप कुमार महेश्वरी ने जिला जज कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगा दी है। वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शनिवार को NBW वारंट जारी कर दिए हैं। जिससे कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके। छवि धूमिल करने के लिए लगे आरोप अलीगढ़ के एडवोकेट प्रदीप कुमार महेश्वरी ने पूजा शकुन पांडेय के लिए अग्रिम जमानत की याचिका लगाई है। एडवोकेट प्रदीप ही पूजा और अशोक के सारे मामलों की पैरवी कर रहे हैं। महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाला केस हो या फिर विवादित बयान जारी करने के बाद हुए मुकदमें, सभी की पैरवी प्रदीप करते हैं। अब यह मामला भी एडवोकेट प्रदीप ही देख रहे हैं। उन्होंने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है और पूजा शकुन पांडेय का पक्ष रखते हुए कहा है कि वह महामंडलेश्वर जैसे गरिमामयी पद पर हैं। उनकी छवि को धूमिल करने के लिए झूठे आरोप लगाए गए हैं। इसलिए न्यायालय इस मामले में उन्हें अग्रिम जमानत दे दें। वहीं कोर्ट ने इस मामले में लगाई गई याचिका को स्वीकार कर लिया है। अब सुनवाई के बाद ही इस मामले में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। 26 सितंबर को हुई थी अभिषेक की हत्या हाथरस के सिकंदराराउ के गांव कचौरा निवासी मृतक अभिषेक गुप्ता पुत्र नीरज गुप्ता की खैर में टीवीएस बाइकों का शोरूम था। 26 सितंबर को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गर्इ थी। दो आरोपी उसका खैर से ही पीछा कर रहे थे और खेरेश्वर चौराहे पर आरोपियों ने उसे सिर में गोली मार दी थी। जिसके कारण अभिषेक की मौत हो गई थी। 27 सितंबर को अभिषेक के भाई आशीष ने महामंडलेश्वर पूजा शकुन, उनके पति अशोक पांडेय समेत गोली चलाने वाले दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के बाद पुलिस आरोपियों में जुट गई थी। पुलिस ने हत्या की साजिश रचने वाले अशोक पांडेय और एक शूटर को गिरफ्तार करके पहले ही जेल भेज दिया था। एसएसपी ने रखा 25 हजार का ईनाम पूजा शकुन पांडेय की तलाश में तीन टीमें लगी हुई हैं। लेकिन वह लगातार फरार चल रही है और पुलिस को उनका सुराग नहीं मिल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने उनके ऊपर 25 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है। वहीं पूजा शकुन पांडेय की जानकारी अन्य जिलों में भी भेज दी गई है, जिससे आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। अन्य राज्यों में सुराग तलाश रही सर्विलांस टीमें पूजा की तलाश में पुलिस की सर्विलांस और स्वॉट की टीमें लगी हुई हैं। पूजा शकुन पांडेय के अन्य राज्यों में भी मंदिर और मठों में संबंध थे। इसलिए सर्विलांस की टीमें लगातार उनकी तलाश में अन्य राज्यों में भी जांच कर रही हैं। पूजा का सुराग मिलते ही टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी जाएंगी। पुलिस जल्दी करेगी आरोपी की गिरफ्तारी एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि फरार आरोपी के NBW जारी हो गए हैं। टीमें लगातार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्दी ही हमारी टीमें जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगी। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jBavqWs
Leave a Reply