महर्षि वाल्मीकि जयंती पर काशी पहुंचे मंत्री असीम अरुण:बोले- सपा की राजनीति हमेशा दंगों की रही, NDA की सरकार में बड़े परिवर्तन हुए

यूपी सरकार के मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण मंगलवार को वाराणसी पहुंचे। यहां महर्षि वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने महर्षि वाल्मीकि मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखी। असीम अरुण ने कहा- महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे कालजयी ग्रंथ की रचना कर भारतीय समाज को आदर्श और नैतिकता का मार्ग दिखाया। उनका जीवन यह संदेश देता है कि हर व्यक्ति में परिवर्तन की संभावना होती है और समाज के लिए बड़ा योगदान देने की क्षमता भी। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि की जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम सामाजिक समरसता और समानता के रास्ते पर आगे बढ़ें। बिहार चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान असीम अरुण ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की तैयारियों पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा- बीजेपी बिहार चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। एनडीए सरकार में जो बड़े परिवर्तन हुए हैं, वे जनता के सामने हैं। हमें पूरा विश्वास है कि बिहार की जनता एक बार फिर हमारे साथ खड़ी होगी। पाकिस्तान का उदाहरण देकर किया बंटवारे की राजनीति पर हमला असीम अरुण ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए बंटवारे की राजनीति करने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, बंटवारे की राजनीति का सबसे बड़ा उदाहरण पाकिस्तान है, जहां सिर्फ धर्म के नाम पर देश को बांटा गया और आज वहां हालात क्या हैं, सबको पता है। भारत को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जो संविधान मिला है, वह सबको जोड़ने वाला है, न कि तोड़ने वाला। समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सपा की राजनीति हमेशा दंगों की रही है। त्योहारों के समय ‘I Love Mohammad’ का विवाद समाजवादी पार्टी ने जानबूझकर खड़ा किया। इसे लेकर कठोर कार्रवाई भी की गई। न्होंने स्पष्ट किया, किसी को ‘I Love Mohammad’ बोलने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन जब इसे शक्ति प्रदर्शन और उन्माद फैलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, तब यह गलत है। धर्म के नाम पर समाज को बांटने की जो कोशिश हो रही है, वह अब जनता समझ चुकी है। जातिवादी सोच पर भी की टिप्पणी यूपी की राजनीति में अक्सर जातिगत समीकरणों की चर्चा होती है, जिस पर असीम अरुण ने दो टूक कहा,उत्तर प्रदेश में लोग दो-तीन जातियों को जोड़कर सोचते हैं कि इससे उनका उल्लू सीधा हो जाएगा। लेकिन यह सोच अब पुरानी हो चुकी है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और विकास, सुरक्षा, और सामाजिक समरसता को ही प्राथमिकता देती है। बोले- हर वर्ग का समर्थन चाहिए असीम अरुण ने कहा कि बीजेपी का मकसद सिर्फ कुछ जातियों या वर्गों तक सीमित नहीं है। हम हर एक वर्ग के समर्थन के लिए जाते हैं, क्योंकि हमारा मानना है कि जब तक समाज के हर तबके को साथ लेकर नहीं चलेंगे, तब तक संपूर्ण विकास संभव नहीं है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4mzSdtj