महराजगंज में स्वास्थ्य टीम ने टीकाकरण सत्रों का किया निरीक्षण:शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के दिए निर्देश
बुधवार को महराजगंज सीएचसी के पिपरा रसूलपुर स्थित गोपी उपकेंद्र पर एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता दिवस सत्र आयोजित किया गया। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी भगवत सिंह और सीएम फेलो डॉ. दिव्या राय ने सत्र का पर्यवेक्षण किया। सत्र का संचालन एएनएम रेखा ने किया, जिसमें आशा कार्यकर्ता कुसुम और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बिंद्रावती भी मौजूद थीं। निरीक्षण के दौरान, ड्यू लिस्ट में 27 बच्चों और 14 गर्भवती महिलाओं के नाम दर्ज पाए गए। अधिकारियों ने आशा और एएनएम को निर्देश दिए कि सभी सूचीबद्ध लाभार्थियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त, गर्भवती महिलाओं के बीपी, वजन, मूत्र में प्रोटीन व शुगर तथा हीमोग्लोबिन की जांच नियमित रूप से करने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने योग्य दंपत्तियों को परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने और सभी पात्र व्यक्तियों के आभा आईडी एवं आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए। निरीक्षण के समय, 2 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण एवं जांच की गई और 8 बच्चों को टीके लगाए गए। एएनएम को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से नवजात शिशुओं का 42 दिन तक होम बेस्ड न्यूबॉर्न केयर (HBNC) पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण दल ने तीन बच्चों के घर जाकर HBNC कार्य का सत्यापन भी किया, जिसे संतोषजनक पाया गया। दोपहर 1:05 बजे टीम ने चेहरी क्षेत्र के टोला हरैया सत्र का भी निरीक्षण किया। यहां एएनएम अनीता यादव और बिंदु सत्र का संचालन कर रही थीं, जबकि आशा सीमा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चंद्रकला मौजूद थीं। इस सत्र की ड्यू लिस्ट में 16 बच्चे और 4 गर्भवती महिलाएं दर्ज थीं। निरीक्षण के दौरान आशा की डायरी अपूर्ण पाई गई, जिसे तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए गए।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/LMqNUH3
Leave a Reply