महराजगंज में सांसद ग्रामीण खेल स्पर्धा शुरू:विभिन्न ब्लॉकों में युवाओं ने दिखाया उत्साह, फिट इंडिया का संदेश

महराजगंज में सांसद ग्रामीण खेल स्पर्धा 2025 का बुधवार को विभिन्न ब्लॉकों में शुभारंभ हुआ। इस दौरान खिलाड़ियों में भारी उत्साह देखा गया। स्पर्धा का आयोजन जिले के कई प्रमुख खेल स्थलों पर किया गया। इनमें सदर ब्लॉक में शाहूजी महाराज स्पोर्ट्स स्टेडियम धनवा धनेई और सिरताज सिंह हुमैला देवी इंटर कॉलेज गोपी शामिल हैं। परतावल ब्लॉक में महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम श्यामदेउरवा व पंचायत इंटर कॉलेज परतावल, फरेन्दा ब्लॉक में पिपरा बिसंभर पुर स्टेडियम और मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम जयपुरिया में भी मुकाबले हुए। नौतनवां ब्लॉक में मुंदर प्रसाद इंटर कॉलेज बरगदवा तथा महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम बरवां कला, जबकि सिसवा ब्लॉक में एसकेएसडी इंटर कॉलेज भुजौली और बापू शताब्दी इंटर कॉलेज जहदा में प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। बापू शताब्दी इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने मुख्य अतिथि के तौर पर मशाल जलाकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीनियर और जूनियर वर्ग में 100, 200 और 400 मीटर दौड़, लेमन रेस, खो-खो, कबड्डी और कुश्ती जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कुश्ती में सीनियर वर्ग के लिए 74, 65 और 57 किलोग्राम तथा जूनियर वर्ग में 65 और 57 किलोग्राम भार वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में खेलों को लेकर सकारात्मक माहौल बना है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अब एक मंच मिल रहा है। पांडेय ने जोर दिया कि खेल न केवल फिटनेस बढ़ाता है, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाता है। उन्होंने युवाओं से पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी आगे आने का आह्वान किया। इसी क्रम में, नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के महंत अवैद्यनाथ मिनी स्टेडियम में वरिष्ठ भाजपा नेता लालचंद चौधरी ने खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। परतावल ब्लॉक के ब्रह्मालीन महंत अवैद्यनाथ मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम श्यामदेउरवा में ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में और व्यापार मंडल अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा ने कहा कि यह खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में ‘फिट इंडिया’ अभियान को साकार कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ivM8GaR