महराजगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में लापरवाही:मरीज को सुगर की दवा न देने पर डॉक्टर-फार्मासिस्ट का वेतन रोका गया
महराजगंज में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के दौरान मरीज को सुगर की दवा न दिए जाने का मामला सामने आया है। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने कार्रवाई की है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मौलागंज में तैनात चिकित्सक डॉ. शमशाद और फार्मासिस्ट दीनानाथ पटवा का वेतन रोक दिया गया है। दोनों को तीन दिन के अंदर साक्ष्यों के साथ स्पष्टीकरण देना होगा। समय सीमा में जवाब न देने पर कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अधिदेव कश्यप को चेतावनी पत्र जारी किया गया है। आवश्यक दवा सूची के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं उपलब्ध होने के बावजूद मरीज को दवा न मिलना गंभीर लापरवाही मानी गई है। अधीक्षक को सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें औषधि भंडार की जांच करनी होगी और निरीक्षण रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को भेजनी होगी। भविष्य में ऐसी घटना दोहराने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply