महराजगंज में खुदाई के दौरान मिले कुषाण कालीन सिक्के:बनरसिहा कला देवदह में 36 किलो तांबे के सिक्के बरामद, जांच को लखनऊ भेजा

महराजगंज के नौतनवा तहसील स्थित ऐतिहासिक ग्राम बनरसिहा कला के बौद्ध स्तूप देवदह में नींव की खुदाई के दौरान श्रमिकों को कुषाण कालीन सिक्के मिले हैं। ये सिक्के एक मिट्टी के घड़े में थे, जिनका कुल वजन 36 किलोग्राम बताया जा रहा है। पुरातत्व विभाग ने इन सिक्कों को कब्जे में लेकर जांच के लिए लखनऊ भेज दिया है। यह घटना रविवार को चारदीवारी निर्माण के लिए चल रही खुदाई के दौरान हुई। श्रमिकों को एक मिट्टी का घड़ा मिला, जिसमें तांबे के सिक्के भरे हुए थे। चौकीदार ओमप्रकाश ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग के अधिकारियों को दी, जिसके बाद विभाग ने तत्काल कार्रवाई की। 3 तस्वीरें देखें… बनरसिहा कला की 88.8 एकड़ भूमि पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित है। विभाग ने बीते वर्ष यहां दो चरणों में उत्खनन कराया था, जिसमें कुषाण कालीन साक्ष्य भी मिले थे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि यह स्थल भगवान बुद्ध का ननिहाल देवदह हो सकता है, हालांकि अभी तक इसका कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिला है। चौकीदार ओमप्रकाश ने बताया कि इससे पहले उत्खनन के दौरान मिट्टी के बर्तन, खिलौने और दीवारें मिली थीं, लेकिन कुषाण कालीन सिक्के पहली बार बरामद हुए हैं। वर्तमान में पुरातत्व विभाग द्वारा यहां चारदीवारी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/emzC1Tg