महराजगंज में एनीमिया मुक्त भारत अभियान:30 सितंबर को महिलाओं-किशोरियों को मिलेंगी आयरन फोलिक गोलियां

महराजगंज में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 30 सितंबर 2025 को 15 से 49 वर्ष की किशोरियों और महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड की गोलियां वितरित की जाएंगी। इस विशेष दवा वितरण की तैयारियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) महराजगंज में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। चिकित्साधीक्षक डॉ. के.पी. सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सदर ब्लॉक की सभी एएनएम, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाना था। डॉ. के.पी. सिंह ने बताया कि सदर ब्लॉक में कुल 267 बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर 30 सितंबर को लक्षित आयु वर्ग की किशोरियों और महिलाओं को आयरन फोलिक की एक गोली मौके पर खिलाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, उन्हें एक माह के लिए 30 गोलियां भी प्रदान की जाएंगी, जिनका सेवन उन्हें प्रतिदिन करना होगा। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह ने जानकारी दी कि यह अभियान भारत सरकार और जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशानुसार एनीमिया से मुक्ति के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन गंभीरता से करने के निर्देश दिए। बीपीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें सरकारी कार्यालयों, हाईस्कूलों और उच्चतर विद्यालयों को शामिल किया गया है। अभियान में सभी आशा, एएनएम, सीएचओ और पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। बैठक में बीसीपीएम लवली वर्मा, यूनिसेफ की बीएमसी रिमझिम, जीएवीआई की पूजा सहित कई अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। यह अभियान जिले में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और एनीमिया उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/xLKefX9