‘मम्मी मुझसे प्यार नहीं करती, इसलिए घर छोड़ आई’:मथुरा रेलवे स्टेशन पर मिली 15 वर्षीय छात्रा, GRP ने परिजनों को सौंपा

“मेरी मम्मी मुझसे प्यार नहीं करती, इसलिए मैं घर से निकल आई हूं”, यह दर्दभरा जवाब सुनकर मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मी भी भावुक हो उठे। मिशन शक्ति अभियान की प्रचार-प्रसार टीम ने स्टेशन पर अकेली बैठी 15 वर्षीय बालिका को देखकर जब उससे पूछताछ की तो उसने यह चौंकाने वाला कारण बताया। रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला कॉन्स्टेबल ज्योत्सना पाराशर पैम्फलेट वितरित कर रही थीं। इस दौरान उनकी नजर प्लेटफार्म पर अकेली बैठी एक किशोरी पर पड़ी। संदेह होने पर उन्होंने उससे नाम-पता पूछा। किशोरी ने बताया कि वह जिला फर्रुखाबाद की रहने वाली है और उम्र 15 वर्ष है। “मम्मी मुझसे प्यार नहीं करती”
बातचीत के दौरान जब कॉन्स्टेबल ने बच्ची से स्टेशन आने का कारण पूछा तो उसने रोते हुए कहा कि उसकी मां उससे प्यार नहीं करती। इसी वजह से वह घर छोड़कर मथुरा आ गई है। उसने यह भी बताया कि घर पर किसी को उसकी अनुपस्थिति की जानकारी नहीं है। पुलिस की तत्परता से बची बड़ी घटना
जीआरपी मथुरा जंक्शन ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत बच्ची से उसके घरवालों का मोबाइल नंबर लिया। संपर्क करने पर फर्रुखाबाद में रह रहे परिजनों ने पुष्टि की कि यह उनकी ही बेटी है। इसके बाद बच्ची के परिजन मथुरा पहुंचे। थाना जीआरपी ने सुपुर्दगी नामे की औपचारिकता पूरी कर बालिका को उसकी मां और भाई के हवाले कर दिया। परिजनों ने जताया आभार
अपनी बच्ची को सुरक्षित पाकर परिजनों की आंखों में आंसू छलक उठे। उन्होंने जीआरपी मथुरा जंक्शन व मिशन शक्ति टीम की संवेदनशीलता और तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यदि पुलिस समय पर हस्तक्षेप न करती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। यह घटना साबित करती है कि मिशन शक्ति अभियान न केवल महिलाओं की सुरक्षा बल्कि असहाय बच्चों को भी सुरक्षित घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहा है। पुलिस की इस सराहनीय कार्यवाही ने एक परिवार को राहत और खुशी दी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qvDFWfJ