मध्य प्रदेश से आगरा पहुंची विक्षिप्त महिला:आगरा पुलिस ने रेस्क्यू कर पहुंचाया घर, 21 सितंबर से थी लापता

आगरा में थाना एत्मादपुर पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को रेस्क्यू कर सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया। महिला मध्य प्रदेश की रहने वाली है। 21 सितंबर से अपने घर से लापता थी। उसके पति ने पैसे न होने पर उसे लाने में असमर्थता जताई, जिस पर पुलिस खुद महिला को मध्य प्रदेश छोड़ने गई। एत्मादपुर निवासी दिवेश कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि कट्टी खाना रोड के पास एक महिला लोगों से बहस कर रही है। सूचना पर चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कपिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला ने अपना नाम लक्ष्मीबाई बताया, लेकिन बातचीत के दौरान कभी खुद को सिद्धू की पत्नी और कभी बृजेश की पत्नी बताने लगी।
महिला की मानसिक स्थिति ही न लगने पर पुलिस ने तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर उसे सीएचसी एत्मादपुर में चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा। इसके बाद थाना प्रभारी आलोक सिंह द्वारा थाना स्तर पर गठित मिशन शक्ति टीम में शामिल दीपिका सिरोही ने महिला से आराम से बातचीत जारी रखी। लंबे प्रयास के बाद पता चला कि महिला बृजेश निवासी मंगवाई, जिला अशोक नगर (मध्य प्रदेश) की पत्नी है। परिजनों से संपर्क करने पर बृजेश ने बताया कि उसकी पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह 21 सितंबर से लापता थी। पुलिस ने बृजेश का सूचना दी कि उसकी पत्नी मिल गई है। जब बृजेश ने आर्थिक तंगी के कारण आगरा आने में असमर्थता जताई, तो एत्मादपुर पुलिस ने अपने निजी खर्च पर वाहन की व्यवस्था की और महिला को स्वयं मध्य प्रदेश ले जाकर थाना मंगावली पुलिस की मदद से सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9G0TZU6