मदरसे में बच्चियों के मिलने का मामला:डीएम ने जांच समिति का गठन किया, स्थानीय लोगों की शिकायत पर हुई थी कार्रवाई
बहराइच के पयागपुर इलाके में एक अवैध मदरसे से 40 नाबालिग बच्चियों के मिलने के मामले में जिलाधिकारी ने जांच समिति का गठन किया है। यह कार्रवाई स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर हुई छापेमारी के बाद की गई। बीते दिनों, उप जिलाधिकारी अश्वनी पांडे ने पुलिस के साथ पटीहाट गांव में संचालित इस मदरसे पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान मदरसा संचालक मौके से फरार हो गया था। जांच में सामने आया कि मदरसा बिना किसी मान्यता के अवैध रूप से चलाया जा रहा था। छापेमारी के बाद, मिलीं 40 नाबालिग बच्चियों को उनके परिजन अपने घर ले गए थे। इस घटना ने जिले में अवैध रूप से संचालित मदरसों के संचालन पर सवाल खड़े किए हैं। जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की गहन जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। इस समिति में उप जिलाधिकारी पयागपुर, बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को शामिल किया गया है। यह समिति जिले में संचालित सभी गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जांच में दोषी पाए जाने वाले मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/AGa63hU
Leave a Reply