मथुरा-वृंदावन के वार्ड-31 में सड़क निर्माण शुरू:12 लाख की लागत से बनेगी इंटरलॉकिंग, बरसात में परेशानी से मिलेगी मुक्ति
मथुरा-वृंदावन नगर निगम के वार्ड नंबर 31 में लंबे समय से जर्जर पड़ी सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया है। वार्ड पार्षद मुन्ना मलिक ने सुखदेव नगर में सलीम के घर से लेकर सोनम चौहान के घर तक बनने वाली इंटरलॉकिंग सड़क का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहे, जिन्होंने पार्षद का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। करीब 12 लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी। गड्ढों और टूट-फूट के कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनों में यह रास्ता और भी ज्यादा दिक्कत पैदा करता था। सड़क निर्माण शुरू होने से अब क्षेत्र के निवासियों को राहत मिलने की उम्मीद है। पार्षद मुन्ना मलिक ने इस मौके पर कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा से क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना रही है। उन्होंने कहा, “यह सड़क वर्षों से खराब थी और लोगों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुई थी। इसके बनने से बड़ी राहत मिलेगी। हमारा प्रयास है कि आगे भी विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की इस पहल का स्वागत करते हुए पार्षद का आभार व्यक्त किया। निवासियों का कहना है कि नई सड़क से न केवल आवागमन सुगम होगा बल्कि क्षेत्र का सौंदर्य भी बढ़ेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से असलम मुल्लाजी, हाफिज हारिश कुरैशी, शकील कुरैशी, सलमान उस्मानी, बंटी पहलवान, पवन चौधरी, असलम शाह, अकबर अल्वी, डॉ. तालिब, अफसर उस्मानी, रहीस उस्मानी, सलीम, शौकीन मलिक, शहंशाह मलिक, समीर और साहिल मलिक सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply