मथुरा में 73 किलो विस्फोटक जब्त:दो आरोपी गिरफ्तार, अवैध आतिशबाजी बना रहे थे
मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो व्यक्तियों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से कुल 73.370 किलोग्राम बारूद, गंधक, पोटास और आतिशबाजी बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। इसके अतिरिक्त, मिट्टी के छोटे गोले, सुतली बम बनाने में प्रयुक्त सुतली और कागज भी जब्त किए गए हैं। नौहझील थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार को क्षेत्र में सघन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खाजपुर में अवैध आतिशबाजी का कारोबार चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम मानागढ़ी से खाजपुर रोड पर स्थित श्रीकृष्ण हितकारी इंटर कॉलेज के आगे दो मकानों पर छापा मारा। मौके से संदीप (22) पुत्र देवीचरन उर्फ पटवारी और राजबीर (55) पुत्र हुब्बी को गिरफ्तार किया गया। दोनों ग्राम खाजपुर, थाना नौहझील, मथुरा के निवासी हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे आगामी त्योहारों के लिए आतिशबाजी सामग्री तैयार कर बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों के मुताबिक, इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/B7fwacK
Leave a Reply