मथुरा में सांसद हेमा मालिनी ने सुनी ‘मन की बात’:बोलीं- यह प्रतिभाओं को निखारने का सशक्त मंच है, आई लव मोहम्मद पर साधी चुप्पी
मथुरा की सांसद एवं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। रविवार को महोली रोड स्थित जय गुरुदेव अस्पताल परिसर में इसकी व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात हेमा मालिनी ने कहा कि ‘मन की बात’ देशवासियों को जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। प्रधानमंत्री मोदी बहुत ही सुंदर एवं प्रभावशाली ढंग से समाज के प्रत्येक वर्ग से संवाद स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे व्यक्ति गरीब हो या संपन्न, इस कार्यक्रम की विशेषता यह है कि यह प्रतिभा को पहचान कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य करता है। सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि भारतीय नौसेना की महिलाओं की उपलब्धियों तथा असम के एक प्रसिद्ध गायक का ‘मन की बात’ में उल्लेख सुनकर गर्व की अनुभूति हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वदेशी अपनाने पर दिया गया ज़ोर अत्यंत सराहनीय है, जो ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को और अधिक सशक्त बनाता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की युवा पीढ़ी को इस दिशा में आगे आकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। सांसद ने हाल ही में दक्षिण भारत में एक कलाकार के कार्यक्रम के दौरान हुई दुर्घटना एवं उसमें कई लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दुखद घटना है, और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। पत्रकारों द्वारा पूछे गए “आई लव मोहम्मद” संबंधी प्रश्न पर हेमा मालिनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और मौन साध लिया। जय गुरुदेव अस्पताल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा के स्थानीय नेता, महिला मोर्चा की कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन को ध्यानपूर्वक सुना और तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5DI1nLy
Leave a Reply