मथुरा में शरद पूर्णिमा पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भजन संध्या:श्रद्धालु भजनों पर झूमे, भक्तिमय माहौल में डूबे
मथुरा में शरद पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार देर रात श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित यह कार्यक्रम इस बार भी भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। इसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु देर रात तक भजनों पर झूमते रहे। भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक गुनगुन तिवारी और गुंजन तिवारी ने अपनी प्रस्तुति दी। उनके द्वारा गाए गए श्रीकृष्ण भजनों पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कई लोग झूमते हुए नृत्य करने लगे, जबकि अन्य श्रद्धापूर्वक भजन गुनगुनाते रहे। जन्मभूमि प्रांगण में हर ओर “श्याम” नाम की गूंज सुनाई दे रही थी। इस अवसर पर श्वेत वस्त्रों में विराजमान ठाकुरजी चांदनी रात में विशेष रूप से आकर्षक लग रहे थे। पूर्णिमा के चंद्रमा की धवल आभा में भगवान का स्वरूप मनमोहक प्रतीत हो रहा था। पूरा जन्मस्थान परिसर फूलों और आकर्षक रोशनी से सजाया गया था, जिससे भक्ति और आस्था का माहौल बन गया। श्रद्धालुओं ने इस रात को जीवन का अनुपम अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि भगवान के भजनों में डूबकर मन को जो शांति और आनंद मिला, वह अविस्मरणीय है। आयोजन में बच्चों और बुजुर्गों सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने भजनों का आनंद लिया और ठाकुरजी की आराधना में लीन रहे। श्रीकृष्ण सेवा समिति के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि शरद पूर्णिमा पर यह भजन संध्या हर वर्ष आयोजित की जाती है। इसका उद्देश्य श्रद्धालुओं को भक्ति और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव कराना है, जो श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में विशेष रूप से महसूस होता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fS8Fjhd
Leave a Reply