मथुरा में रेलवे लाइन के पास हादसा:तेज रफ्तार ईको की टक्कर से बुजुर्ग की मौत, चालक फरार
मथुरा के थाना राया क्षेत्र में रेलवे लाइन के पास एक सड़क हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल प्रसाद के रूप में हुई है। घटना शाम के समय की है। गांव कोयल निवासी विष्णु ने बताया कि उनके पिता गोपाल प्रसाद रेलवे लाइन के पास सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान अलीगढ़ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ईको ने उन्हें टक्कर मार दी। घायल गोपाल प्रसाद को परिजन और राहगीरों ने राया स्थित अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची थाना राया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अजय कौशल ने बताया कि घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश कर रही है। थाने में अभी तक कोई शिकायत पत्र दर्ज नहीं कराया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply