मथुरा में राधापुरम सोसाइटी का हुआ शपथ ग्रहण समारोह:D K दुबे बने अध्यक्ष,12 कार्यकारिणी सदस्यों ने भी ली शपथ
मथुरा की बड़ी सोसाइटी में से एक राधापुरम एस्टेट की आवासीय कल्याण समिति का गठन किया गया। नवीन बनी समिति का शपथ ग्रहण समारोह सोसाइटी के क्लब हाउस में हुआ। जहां D K दुबे ने अध्यक्ष और 9 पदाधिकारी तथा 12 सदस्यों ने सोसाइटी के हित में काम करने की शपथ ली। रिटायर्ड DSP बने अध्यक्ष मथुरा की सबसे बड़ी व पॉश कॉलोनियों में से एक राधापुरम एस्टेट की आवासीय कल्याण समिति के द्विवार्षिक चुनाव का शपथ ग्रहण समारोह सादगी के साथ संपन्न हुआ। राधापुरम एस्टेट कॉलोनी के क्लब हाउस में 9 पदाधिकारियों और 12 कार्यकारिणी सदस्यों ने अपने पद की शपथ ली। चुनाव में बड़े अंतर से जीतकर सोसाइटी के अध्यक्ष बने सेवानिवृत्त डीएसपी दिनेश कुमार दुबे ने अपने पद की शपथ ग्रहण की। उपाध्यक्ष सहित 9 पदाधिकारियों का हुआ चयन अध्यक्ष के बाद उपाध्यक्ष पद पर एस बी खंडेलवाल और जगदीश सैनी ने सचिव पद पर सुरेंद्र गोधे ने, संयुक्त सचिव पद पर अनिल भाटिया, उप सचिव पद पर रघुवीर सिंह, कोषाध्यक्ष पद पर दिनेश बंसल, सह कोषाध्यक्ष पद पर मनीष अग्रवाल और ऑडिटर पद पर डीपी शर्मा ने ली शपथ। यह बने सदस्य पदाधिकारियों के अलावा सोसाइटी की आवासीय कल्याण समिति में 12 सदस्य भी बनाए गए हैं। जिनमें जयवीर सिंह, चंचल चौहान, आशीष शर्मा, पुष्पा शर्मा, एसपी माहेश्वरी, राजकुमार गालब, योगेश गुप्ता, रविकांत गर्ग, अतुल अग्रवाल, तनुज सिंघल, भुवनेश जिंदल और नरेंद्र यादव ने कार्यकारिणी सदस्य पद की शपथ ली। मेयर ने दिलाई शपथ समारोह के मुख्य अतिथि मेयर विनोद अग्रवाल ने सभी को शपथ दिलाकर उन्हें सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में जन समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों के लिए वह प्रतिबद्ध हैं जिसमें यदि राधापुरम स्टेट कॉलोनी की सोसाइटी को कभी भी उनकी कोई आवश्यकता पड़ती है तो वह हमेशा तत्पर हैं। मेयर का किया सम्मान नव निर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कुमार दुबे ने कॉलोनी के बुजुर्गों का अभिवादन करते हुए सभी का सभी कॉलोनीवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब तक जो भी पदाधिकारी रहे सभी ने अच्छा काम किया होगा लेकिन इसके बावजूद जो भी कमियां और समस्याएं कॉलोनी में हैं उन्हें दूर करने के लिए सभी कॉलोनीवासियों के सहयोग से शत प्रतिशत प्रयास करेंगे। अध्यक्ष डीके दुबे ने मेयर विनोद अग्रवाल को स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी रामभरोसे अग्रवाल ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ जीत का सर्टिफिकेट देते हुए कहा कि किसी भी समस्या के समाधान या नए विकास की कल्पना किसी एक व्यक्ति से नहीं की जा सकती इसके लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है और ऐसा ही हम सबको मिलकर करना होगा। यह रहे मौजूद कार्यक्रम के समापन से पूर्व अनिल शर्मा, सोनपाल सिंह और सतीश डाबर ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन निमेष यादव ने किया। शपथ ग्रहण समारोह में एके सिंह, केडी अग्रवाल, आरपी सिंघल, अतुल गर्ग, जयपाल सिंह, नरेश बर्मन, डॉ. हार्दिक जैन, डॉ. अनिल अग्रवाल, कन्हैया खंडेलवाल, आशुतोष अग्रवाल पंप वाले, नीरज चौहान, ममता भारद्वाज, सोनल अग्रवाल, विवेक शर्मा और दिनेश खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Vci06tW
Leave a Reply