मथुरा में युवक ने की आत्महत्या:परिजनों ने शव रखकर किया प्रदर्शन, चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी को हटाने की मांग
मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के गांव नेरा में दीपक कुमार (19) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजन नाराज हो गए। उन्होंने बलदेव-नेरा मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी होने लगी। मृतक दीपक कुमार के परिजनों ने आरोप लगाया कि दीपक की बाइक 3 अगस्त को चोरी हो गई थी। काफी प्रयासों के बाद 19 अगस्त को बरौली चौकी इंचार्ज ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जब दीपक ने बार-बार कार्रवाई की मांग की, तो पुलिस ने उसे उल्टा हड़काया और तीन घंटे हिरासत में रखकर गाली-गलौज और मारपीट की। उससे परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि 7 अक्टूबर को गांव के प्रवीन, श्यामू और आकाश ने दीपक को जान से मारने की धमकी दी। इससे दीपक डिप्रेशन में चला गया और गुरुवार सुबह करीब 9 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजन उसे इलाज के लिए आगरा भी ले गए, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। गुरुवार शाम करीब 5 बजे परिजनों ने शव बलदेव-नेरा मार्ग पर रखकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बलदेव थाना प्रभारी और बरौली चौकी प्रभारी को हटाने तथा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर जोर दिया। हंगामे की सूचना पर कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। स्थिति बिगड़ती देख सीओ महावन संजीव राय और थानाध्यक्ष रंजना सचान मौके पर पहुंचे। सीओ संजीव राय ने बताया कि मृतक के परिजनों से प्रार्थना पत्र लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आईओ चौकी इंचार्ज वीरेंद्र धामा के खिलाफ जांच कराई जा रही है। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को आवश्यक कार्रवाई व न्याय का आश्वासन दिया। इसके बाद घंटों चले हंगामे के बाद मामला शांत हो सका। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और आरोपियों से मिलीभगत ने दीपक की जान ले ली। सीओ ने कहा कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dTX0r4I
Leave a Reply