मथुरा में महाराजा अग्रसेन की मनाई जयंती:प्रतिमा का किया पूजन,निकाली गई कलश यात्रा
मथुरा में श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय महोत्सव के अंतर्गत श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी की 5,149 वी जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कुशक गली स्थित अग्रवाल धर्मशाला पर महाराजा अग्रसेन को पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा मसानी लिंक रोड स्थित अग्र वाटिका पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल व महामंत्री सुभाष अग्रवाल सिक्का वालों द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद सभी अग्र बंधु सामूहिक रूप से एकत्रित होकर अग्रसेन चौराहा मसानी पर महाराज अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मिष्ठान वितरण किया। पुष्पांजलि संयोजक चिराग अग्रवाल सर्राफ द्वारा सभी का स्वागत किया गया। निकाली गई कलश यात्रा अग्रोहा विकास ट्रस्ट के मार्गदर्शन में चौक बाजार से एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें कुल 108 महिलाएं सर पर कलश धारण कर चल रही थी एवं मां लक्ष्मी की झांकी के साथ महाराजा अग्रसेन तथा माता माधवी की 18 पुत्र वधू भी रथ पर विराजमान थी जिनका यात्रा मार्ग पर जगह जगह भव्य पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। अग्रवाल समाज के सैकड़ों महिला पुरुषों द्वारा मल्यार्पण किया गया तथा गगनभेदी नारे लगाए गए। समाज के वरिष्ठों का किया सम्मान तिलक द्वार अग्रवाल धर्मशाला समिति द्वारा अग्रवाल धर्मशाला होली गेट पर हवन, भावांजलि, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा वरिष्ठ जन सम्मान किया गया। जिसमें सभी वरिष्ठ जनों को सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंत्री कृष्ण मुरारी नेताजी ने धर्मशाला के कार्यकलापों को सभी के सामने प्रस्तुत किया। अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। मुख्य अतिथि रामलीला सभा के सभापति जयंती प्रसाद अग्रवाल ने सभी को अग्रसेन जयंती की बधाई दी व उनके दिखाएं हुए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। यह रहे मौजूद कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री रविकांत गर्ग, बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन उमाशंकर अग्रवाल एडवोकेट, अनिल अग्रवाल नौहझील, पूर्व अध्यक्ष, महावीर मित्तल,धनेश मित्तल, राजेश बजाज, महेश चंद्र अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल रद्दी वाले, धीरज गोयल, अतुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल अढूकी, मुकेश अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, जगत बहादुर अग्रवाल,गौरांग सिंघल, गौरहरि हाथी, शंकर लाल सर्राफ,पंकज गर्ग, अतुल शोरा वाला,प्रदीप अग्रवाल, दीपक गर्ग आढती, विकास अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, योगेंद्र अग्रवाल ,चौ रजनीश अग्रवाल, महेश गर्ग, विभोर अग्रवाल ,योगेश गोयल,रितु गोयल,आशा अग्रवाल, मीरा अग्रवाल ,मीरा मित्तल आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply