मथुरा में प्रमुख सचिव ने की छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा:बोले- पात्र छात्र को हर हाल में दिलाया जाए योजना का लाभ

मथुरा के कलैक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार शाम पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा ने छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जनपद के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और महाविद्यालयों के रजिस्ट्रारों के साथ बैठक कर निर्देश दिए कि कोई भी पात्र छात्र इन योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। प्रमुख सचिव ने स्पष्ट किया कि पात्र छात्र-छात्राओं के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी शिक्षण संस्थान की लापरवाही से कोई छात्र छात्रवृत्ति या शुल्क प्रतिपूर्ति से वंचित रहता है, तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए पोर्टल को दोबारा खोल दिया गया है। संस्थानों को निर्देश दिए गए कि वे मास्टर डेटा लॉक करने से लेकर छात्रों के ऑनलाइन आवेदन तक की प्रक्रिया समय पर पूरी करें। प्रमुख सचिव ने अंतिम तिथि का इंतजार न करने और सभी पात्र छात्रों के आवेदन शीघ्र सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक को भी निर्देशित किया गया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी भी छात्रवृत्ति आवेदन से वंचित न रहें। प्रमुख सचिव ने दोहराया कि छात्रवृत्ति योजना का लाभ गरीब व जरूरतमंद छात्रों तक पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पहुंचे, यही शासन की प्राथमिकता है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उपनिदेशक पिछड़ा वर्ग कल्याण शैलेश श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र पाल सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुश्री नीलिमा सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के रजिस्ट्रार/नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Pnw5GSY