मथुरा में त्रिशूल धारी बाबा का हंगामा:परफ्यूम न मिलने पर नाराज हुए, सड़क पर बैठ गए; दुकानदार ने पुलिस बुलाई

मथुरा के कृष्ण नगर इलाके में एक त्रिशूल धारी बाबा ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। यह घटना एक परफ्यूम की दुकान पर इत्र न मिलने के बाद हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, बाबा एक परफ्यूम की दुकान पर पहुंचे और इत्र मांगने लगे। जब दुकानदार ने उन्हें परफ्यूम देने से मना कर दिया, तो बाबा क्रोधित हो गए। उन्होंने अपने हाथ में पकड़ा त्रिशूल लहराना शुरू कर दिया और जोर-जोर से कहने लगे कि किसी साधु को मना नहीं किया जा सकता। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से दुकानदार और आसपास मौजूद लोग भयभीत हो गए। स्थिति बिगड़ने पर बाबा दुकान के बाहर बीच सड़क पर ही बैठ गए और तरह-तरह की बातें करने लगे। उनके इस व्यवहार से पूरे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। दुकानदार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद बाबा को नियंत्रित किया। इस दौरान बाबा और दुकानदार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहे। लगभग एक घंटे तक चला यह हंगामा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस अचानक हुई घटना से राहगीर और दुकानदार सहम गए थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बाबा से पूछताछ की जा रही है। घटना का वीडियो लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित हो रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/80H7SVv