मथुरा में तेज रफ्तार बस ने पोल में मारी टक्कर:हादसे में चालक की मौत, दो दर्जन से अधिक यात्री घायल; पश्चिम बंगाल से आगरा आये थे
मथुरा में मंगलवार दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर एक मिनी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। फरह के पास हुए इस दर्दनाक हादसे में बस चालक सतीश कुमार पुत्र पन्ना लाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। देखिये घटनाक्रम से जुड़ी तीन तस्वीरें…. विद्युत पोल से टकराकर बस अनियंत्रित हो गई यह मिनी बस वृंदावन से पश्चिम बंगाल के यात्रियों को ताज का दीदार कराकर लौट रही थी। फतिहा गांव के समीप फ्लाईओवर पर बस एक विद्युत पोल से टकराकर अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर के बीच फंस गई। बस में सवार सभी यात्री पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के निवासी थे। वे 3 अक्टूबर को वृंदावन और मथुरा घूमने आए थे। घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। दर्जनभर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बस से निकालकर फरह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त बस को हटाकर जाम खुलवाया गया। करीब दर्जन भर गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार फरह सीएचसी में जारी है। घायलों से मिलें एसडीएम सदर अभिनव जै जैन
एसडीएम सदर अभिनव जै जैन ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी फरह पहुंचाया। कुछ गम्भीर मरीजों को सिटी हॉस्पीटल, मथुरा और आगरा के एसएन हॉस्पीटल में रेफर कर किया गया है। सभी घायलों के उपचार की उचित व्यवस्था की गई है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iMN5qeO
Leave a Reply