मथुरा में डायरिया रोकथाम कार्य पोर्टल पर दर्ज करें:सीएमओ ने बैठक कर स्वास्थ्यकर्मियों को दिए निर्देश
मथुरा में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राधा वल्लभ ने डायरिया रोकथाम के कार्यों को हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) और अन्य पोर्टलों पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। यह निर्देश शुक्रवार शाम 5 बजे सीएमओ कार्यालय सभागार में “डायरिया से डर नहीं” कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग, पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू के सहयोग से चलाया जा रहा है। सीएमओ डॉ. वल्लभ ने कहा कि डायरिया की रोकथाम के लिए आशा, एएनएम और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किए जा रहे सभी कार्यों का पूरा ब्यौरा ई-कवच सहित संबंधित पोर्टलों पर दर्ज होना चाहिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी आरसीएच डॉ. आलोक कुमार ने बच्चों को डायरिया से बचाने के लिए जन-जागरूकता को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने भ्रांतियों को दूर कर सही जानकारी लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया। पीएसआई इंडिया के अजय कुमार ने पिछले तीन माह की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि “दस्त रोको अभियान” के तहत जिले के 18 प्रमुख स्थानों पर दीवार लेखन के माध्यम से जागरूकता फैलाई गई है। इसके अतिरिक्त, ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य इकाइयों पर आशा व एएनएम की बैठकों में भी डायरिया से बचाव पर विस्तृत चर्चा की गई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि अतिरिक्त छाया स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस सत्रों का सहयोगात्मक निरीक्षण किया गया है। ग्रामीण व शहरी इकाइयों पर ओआरएस और जिंक कॉर्नर स्थापित किए जा रहे हैं। जुलाई से अब तक 808 आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम और आशा संगिनी को डायरिया प्रबंधन पर प्रशिक्षित किया गया है। बैठक में पम्पलेट और अन्य प्रचार सामग्री के वितरण तथा प्रचार वाहन के संचालन की योजना पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. रोहताश तेवतिया, डॉ. वी.डी. गौतम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया, डीसीपीएम डॉ. पारुल शर्मा, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक फौजिया खानम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सलाहकार मुकेश गौतम, पीएसआई इंडिया के चोब सिंह बघेल सहित ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा अधीक्षक और अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/uyaHwNs
Leave a Reply