मथुरा में छात्र की मौत:ट्रक से टकराई बाइक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मथुरा के थाना राया क्षेत्र की चौकी बिचपुरी के पास जयपुर-बरेली हाईवे पर मंगलवार को एक छात्र की मौत हो गई। हादसा गंजू गांव के समीप हुआ। मृतक की पहचान मुकुल राज (20) के रूप में हुई है। वह रोशन बिहार कॉलोनी लोहवन, थाना यमुना पार का रहने वाला था। मुकुल मंगलायतन विश्वविद्यालय में पढ़ता था। वह रोजाना की तरह सुबह बाइक से कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना अध्यक्ष अजय कौशल ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों पर चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर