मथुरा में गौ-तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़:2 आरोपी को लगी गोली, अवैध हथियार और बाइक बरामद

मथुरा के नौहझील थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस और गौ-तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। अहमदपुर गांव रोड पर हुई इस मुठभेड़ में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गए और उन्हें गिरफ्तार कर जिला अस्पताल मथुरा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध हथियार, धारदार हथियार, नशे के इंजेक्शन और एक बाइक बरामद किया। बाइक रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग
पुलिस के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि गौवध अधिनियम में वांछित अपराधी क्षेत्र में सक्रिय हैं। इस सूचना पर नौहझील पुलिस टीम ने अहमदपुर गांव रोड पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बाइक पर आ रहे दो बदमाशों को रोकने का इशारा किया गया। इसके जवाब में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और वे घायल हो गए। गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील और अनिल के रूप में हुई है। ये दोनों अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र, वलीपुर गांव के निवासी हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी हैं और कई गंभीर मामलों में वांछित थे। सुनील पर गौवध निवारण अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और पशु क्रूरता से संबंधित छह मामले दर्ज हैं। अनिल भी गौवध निवारण अधिनियम और गैंगस्टर एक्ट के मामलों में वांछित था। पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। पुलिस को मिली राहत इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि ये दोनों आरोपी लंबे समय से गोकशी की घटनाओं में सक्रिय थे। नौहझील पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में किसी भी गौ-तस्करी की घटना को रोकने के लिए निगरानी बढ़ाई जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TpXkeG5