मथुरा में एसएसपी ने किए 16 उपनिरीक्षकों के तबादले:मयंक को थाना बरसाना से गोविंदनगर भेजा गया, अंकुश चौधरी को जैत थाने की कमान

मथुरा में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कार्यप्रणाली में तेजी लाने के उद्देश्य से मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बड़े पैमाने पर तबादले किए हैं। इस प्रक्रिया के तहत 16 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। लंबे समय से एक ही थाने पर तैनात उपनिरीक्षकों को अन्य थानों में भेजा गया है, ताकि कार्य में पारदर्शिता और नए उत्साह के साथ जिम्मेदारियों का निर्वहन हो सके। जारी की गई सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक मयंक को थाना बरसाना से थाना गोविंदनगर भेजा गया है, जबकि उपनिरीक्षक सूरज कुमार को गोविंदनगर से बरसाना स्थानांतरित किया गया। इसी क्रम में उपनिरीक्षक अंकुश चौधरी को नौहझील से जैत और उपनिरीक्षक शिवम कुमार को जैत से नौहझील भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षकों में सुश्री स्वाति को बरसाना से रिफाइनरी और मोनालिसा सिंह को रिफाइनरी से बरसाना स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार, उपनिरीक्षक अमन कुमार को राया से फरह, राज वर्मा को फरह से राया, आकाश चौधरी को बरसाना से मगोर्रा और हरेन्द्र कुमार को मगोर्रा से बरसाना भेजा गया है। अन्य तबादलों में, उपनिरीक्षक आकाश चौहान को गोवर्धन से चौकी प्रभारी कस्बा मांट बनाया गया है, वहीं प्रदीप कुमार को मांट से गोवर्धन स्थानांतरित किया गया। इसके अतिरिक्त, उपनिरीक्षक विनीत को बल्देव से महावन तथा लोकेश कुमार को महावन से बल्देव, अमन उज्जवल को गोवर्धन से नौहझील और कपिल कुमार को नौहझील से गोवर्धन भेजा गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये तबादले नियमित प्रक्रिया का हिस्सा हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना है। उन्होंने नए स्थानों पर पहुंचे अधिकारियों से जनहित में जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ कार्य करने की अपेक्षा की है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FMiDbZo