मथुरा में एसएसपी ने किए ट्रांसफर:4 थाना प्रभारी बदले,विनोद मिश्रा को बनाया शहर कोतवाल
मथुरा में एसएसपी श्लोक कुमार ने मंगलवार की देर रात पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए। एसएसपी ने 4 थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया तो 52 S I का भी ट्रांसफर किया। शहर कोतवाल देवपाल पुंडीर को प्रभारी मिशन शक्ति सेल बनाया तो बरसाना थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा को शहर कोतवाली प्रभारी बनाया। इन थाना प्रभारी का हुआ ट्रांसफर एसएसपी श्लोक कुमार ने बरसाना थाना प्रभारी रहे विनोद बाबू मिश्रा को शहर कोतवाली,मांट थाना पर तैनात अतिरिक्त इंस्पेक्टर चेतराम शर्मा को बरसाना थाना प्रभारी बनाया। इसके साथ ही सुरीर थाना प्रभारी रहे एस आई अभय शर्मा को वृंदावन कोतवाली में SSI बनाया। वहीं चौकी प्रभारी BSA कॉलेज S I अजय कुमार को सुरीर थाना प्रभारी बनाया। SSI अशोक कुमार को वृंदावन से भेजा मांट देर रात जारी की गई तबादला सूची में वृंदावन कोतवाली में SSI रहे अशोक कुमार को मांट थाना SSI बनाया तो क्राइम ब्रांच से दरोगा पुष्पेंद्र कुमार को BSA चौकी प्रभारी बनाया। इसके अलावा इंस्पेक्टर अनिल मिश्रा को प्रभारी VIP सेल,मनोज कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम गोवर्धन,उमेश चन्द को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम बलदेव,प्रमोद कुमार सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम जैंत,राम जन्म सिंह को थाना साइबर क्राइम,विवेक कुमार को अतिरिक्त निरीक्षक कानून व्यवस्था जैंत,विजय पाल सिंह को प्रभारी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन सेल बनाया। वहीं इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह और रफत मजीद को पुलिस लाइन से थाना साइबर क्राइम भेजा। इसके अलावा पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर जयवीर सिंह को अतिरिक्त निरीक्षक कानून व्यवस्था थाना वृंदावन और नरेश कुमार को थाना जैंत से अतिरिक्त निरीक्षक क्राइम थाना जमुनापार भेजा। वहीं महिला इंस्पेक्टर पंकज रानी को प्रभारी क्राइम सेल बनाया। 12 चौकी प्रभारी बदले एसएसपी ने उप निरीक्षक अरविंद शिवाल को चौकी प्रभारी धौली प्याऊ,आमोद कुमार को चौकी प्रभारी बंगाली घाट,अमित कुमार को चौकी प्रभारी वृंदावन गेट, सुधांशु यादव को चौकी प्रभारी रमण रेती,नितिन राठी को चौकी प्रभारी तारसी,राहुल कुमार को चौकी अरतौनी,संदीप राणा को चौकी मानगढ़ी,विकेश तोमर को गंठौली,दीपक कुमार को सहार, वीरेश कुमार को चौकी प्रभारी पब्बीपुर बनाया। इसके साथ साथ अभिषेक कुमार को कोलाहार,राजीव कुमार को बाजना चौकी प्रभारी बनाया। भूपेंद्र शर्मा को प्रभारी सदर हवालात बनाया है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6NsapgX
Leave a Reply