मथुरा में आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत:उपकरण फुंके, प्रशासन ने मुआवजे का भरोसा दिलाया
मथुरा के थाना सुरीर क्षेत्र के जगरूपा नगला गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। सुबह करीब आठ बजे मीरा देवी (पत्नी सुरेश ठाकुर) अपनी छत पर रखे चूल्हे को बारिश से बचाने के लिए ढकने गई थीं। तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वह इसकी चपेट में आ गईं। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और हर कोई स्तब्ध रह गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह मौसम अचानक बिगड़ गया था। तेज गर्जना और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिससे न केवल मीरा देवी की जान चली गई बल्कि उनके मकान की दीवार भी फट गई। वहीं गांव के आधा दर्जन से अधिक घरों में बिजली के उपकरण भी फुंक गए। घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं और ग्रामीण परिवार को ढांढस बंधाने में लगे हुए हैं। सूचना पर नायब तहसीलदार राकेश उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामवासियों को समझाया और परिवार को हर संभव सरकारी मदद दिलाने का भरोसा दिया। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन को सहयोग करें। वहीं, पुलिस ने भी तेजी से कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया। थाने पर एकत्रित भीड़ को समझाने के बाद उपनिरीक्षक विनोद कुमार यादव ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा। ग्रामीणों ने शासन से मृतका के परिवार को उचित आर्थिक सहायता की मांग की है ताकि इस कठिन समय में परिवार को सहारा मिल सके। पूरे गांव में इस हादसे के बाद गमगीन माहौल है और लोग प्राकृतिक आपदा से हुई इस मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/UDfjkoZ
Leave a Reply