मथुरा में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़:पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, एक फरार; कई तमंचे बरामद
मथुरा के थाना महावन पुलिस ने रात में बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। गांव कारब व पचावर के जंगलों में छापेमारी के दौरान पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से तीन शातिर बदमाश घायल हो गए, जिन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए सीएचसी छौली बल्देव भेजा गया। वहीं एक आरोपी मौके से पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। जंगल में चल रही थी अवैध फैक्ट्री
पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कारब और पचावर के जंगलों में अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित हो रही है। पुलिस ने घेराबंदी की तो वहां मौजूद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए। मौके से कई बने तमंचा, एक दर्जन अधबने तमंचे, बैरल और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
पकड़े गए अभियुक्तों में महेंद्र पुत्र केशव देव निवासी कारब थाना महावन (45), सूरज पुत्र नंदकिशोर निवासी नगला लोका थाना महावन (25) और महेश पुत्र सूरजपाल निवासी नगला छत्तू थाना एका, फिरोजाबाद (55) शामिल हैं। तीनों गोली लगने से घायल हैं। महेश का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिस पर डकैती, आर्म्स एक्ट और गुंडा एक्ट के कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं फरार आरोपी की पहचान लाखन पुत्र महावीर निवासी नगला लोका थाना महावन के रूप में हुई है। भारी मात्रा में हथियार बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन तमंचे 315 बोर, चार जिंदा कारतूस, तीन खोखा कारतूस और दो मिस कारतूस बरामद हुए। फैक्ट्री से आधा दर्जन बने तमंचा, एक दर्जन अधबने तमंचे और तमंचा बनाने के उपकरण भी मिले। एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply