मथुरा पहुंचे बॉलीवुड एक्टर शक्ति कपूर:बांके बिहारी जी के किए दर्शन, कदंब पाइप की हुई लॉन्चिंग

बॉलीवुड में विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता बुधवार को मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन किए और देहरी पर इत्र लगाकर पूजन अर्चना किया। इससे पहले मंगलवार की देर शाम शक्ति कपूर ने स्थानीय एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में कदंब पाइप की लॉन्चिंग की। भक्ति भाव में आए नजर बुधवार को बांके बिहारी मंदिर पहुंचे अभिनेता शक्ति कपूर भक्ति भाव में नजर आए। यहां उन्होंने गर्भ गृह में विराजमान भगवान बांके बिहारी जी के दर्शन किए। शक्ति कपूर 5 मिनट तक बांके बिहारी जी को निहारते रहे। इसके बाद उन्होंने वहां गर्भ गृह के बाहर देहरी पर इत्र लगाया। शक्ति कपूर मंदिर में करीब 15 मिनट तक रहे। सेवायत ने कराया पूजन बांके बिहारी मंदिर पहुंचने पर अभिनेता शक्ति कपूर को मंदिर के सेवायतों ने पूजन अर्चन कराया। इसके बाद उनको भगवान का प्रसादी अंग वस्त्र और प्रसाद भेंट किया। बांके बिहारी जी के दर्शन कर शक्ति कपूर अभिभूत नजर आए। शक्ति कपूर के मंदिर पहुंचने पर उनके समर्थकों में सेल्फी लेने की होड मच गई। कदम्ब पाइप उद्योग की हुई लॉन्चिंग पचास वर्ष पूर्व गिर्राज पाइप स्टोर के रूप में एक छोटी सी दुकान से शुरू हुआ सफर आज ‘कदम्ब पाइप उद्योग’ के रूप में एक नए मुकाम पर पहुँच गया है। इस यात्रा का अगला अध्याय वृंदावन की पावन धरती से शुरू हुआ, जहां ‘कदम्ब’ ब्रांड की लॉन्चिंग समारोह का आयोजन किया गया। विधायक रहे मौजूद इस अवसर पर फिल्म जगत के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गरिमामय बनाया। साथ ही मांट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश चौधरी ने भी इस अवसर पर शिरकत की और कदम्ब ब्रांड को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/G1Fdg2x