मथुरा गोशाला में युवक की संदिग्ध मौत:परिजनों ने पांच दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया
मथुरा के जैंत क्षेत्र स्थित अखंड गोशाला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव गोशाला परिसर में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतक के परिजनों ने साथ रहने वाले पांच दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नांद गांव निवासी हनुमान प्रसाद जैंत की अखंड गोशाला में अपने गांव के पांच अन्य युवकों के साथ काम करते थे। गोशाला में एक गार्ड और एक बाबा भी मौजूद रहते हैं। हनुमान प्रसाद का शव गोशाला में मिला, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस की सूचना पर मृतक का भाई देवीदीन अन्य परिजनों के साथ मथुरा पहुंचा। उन्होंने आरोप लगाया कि हनुमान की हत्या की गई है। परिजनों के अनुसार, किसी बात को लेकर साथियों ने हनुमान को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हनुमान प्रसाद का विवाह वर्ष 2011 में हुआ था। वह अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चे छोड़ गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला छत से गिरने का प्रतीत हो रहा है। मृत्यु के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/w42GoLm
Leave a Reply