मथुरा गल्ला मंडी में बारिश से किसानों की फसलें भींगीं:भाजपा विधायक पूरन विकास ने पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया
मथुरा की गल्ला मंडी में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश से किसानों की धान और बाजरा की फसलें भीग गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान हुआ। भाजपा विधायक पूरन विकास ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मंडी के खुले चबूतरों पर रखी किसानों की उपज अचानक आई बारिश से पूरी तरह भीग गई। कई किसानों का अनाज पानी में डूबकर खराब हो गया, जिससे उन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा। किसानों की समस्याओं को जानने के लिए भाजपा विधायक पूरन विकास खुद गल्ला मंडी पहुंचे। उन्होंने किसानों से बातचीत की, नुकसान का आकलन किया और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। किसानों ने बताया कि इस समय धान और बाजरा की आवक मंडी में बनी हुई है। अचानक हुई झमाझम बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिलाया जाए। किसानों का कहना है कि पहले ही लागत बढ़ने से खेती करना मुश्किल हो गया है और अब इस तरह की प्राकृतिक आपदाओं ने उनकी परेशानी बढ़ा दी है। बारिश ने न सिर्फ उनकी फसलें खराब की हैं, बल्कि आर्थिक संकट भी गहरा कर दिया है। गल्ला मंडी में पानी भरने से व्यापारियों और आम खरीदारों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। चारों ओर पानी भरे होने से मंडी का कामकाज ठप हो गया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो मंडी में रखा और अनाज भी खराब हो सकता है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HOQwne4
Leave a Reply