मथुरा के थाना रिफाइनरी में क्रेच (शिशु ग्रह) शुरू:महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मिलेगी बड़ी राहत
मथुरा जनपद के थाना रिफाइनरी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए एक क्रेच (शिशु गृह) की शुरुआत की गई है। इस पहल का उद्देश्य ड्यूटी के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को अपने छोटे बच्चों की देखभाल में सहूलियत प्रदान करना है। इससे उन्हें कार्यस्थल पर मानसिक राहत मिलेगी और वे परिवार व नौकरी के बीच बेहतर संतुलन बना सकेंगी। यह शिशु गृह सर्किल स्तर पर स्थापित किया गया है। इसका संचालन क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी श्वेता वर्मा और थाना प्रभारी अजय वर्मा के विशेष प्रयासों से संभव हो सका है। यह पहल ‘मिशन शक्ति 5.0’ के अंतर्गत की गई है। क्रेच में बच्चों के लिए आरामदायक बैठने और खेलने की जगह, खेलकूद का सामान, पेंसिल और नोटबुक जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। बच्चों की देखरेख के लिए एक प्रशिक्षित महिला केयरटेकर भी नियुक्त की गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला पुलिसकर्मियों को दो बच्चों तक दो वर्ष की चाइल्ड केयर लीव का प्रावधान है, लेकिन ड्यूटी के समय छोटे बच्चों की चिंता बनी रहती है। शिशु गृह की यह सुविधा उन्हें मानसिक शांति और एक बेहतर कार्य वातावरण प्रदान करेगी। क्षेत्राधिकारी श्वेता वर्मा ने बताया कि थाना रिफाइनरी में शिशु गृह की शुरुआत महिला कर्मियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जिससे वे निश्चिंत होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकेंगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले के अन्य सर्किल मुख्यालयों पर भी जल्द ही इसी तरह के क्रेच शुरू किए जाएंगे, ताकि सभी महिला पुलिसकर्मियों को इस सुविधा का लाभ मिल सके।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GCEBtUW
Leave a Reply