मथुरा के तैयापुर में जर्जर तीन बिजली के खंभे गिरे:सड़क पर बिखरे तार, लोगों ने विभाग की लापरवाही पर जताई नाराजगी; हादसा टला

मथुरा के जमुनापार क्षेत्र के तैयापुर गांव में बड़ा हादसा टल गया। पानी की टंकी के पास सुबह लगभग छह बजे अचानक लक्ष्मी नगर बिजलीघर से जुड़े तीन खंभे गिर पड़े। खंभे गिरते ही उनसे जुड़े बिजली के तार सड़क पर फैल गए, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि उस समय सड़क पर कोई राहगीर मौजूद नहीं था, अन्यथा गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। स्थानीय निवासियों ने बताया कि खंभे लंबे समय से जर्जर हालत में थे। कई बार विभागीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन समय पर मरम्मत नहीं की गई। अचानक हुए इस हादसे ने बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही वाले इस मार्ग पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। घटना के बाद ग्रामीणों ने खुद सुरक्षा इंतजाम करते हुए सड़क पर लकड़ी और ईंटें रखकर लोगों की आवाजाही रोकने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त तारों को हटाकर आपूर्ति बंद कर दी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इलाके में लगे सभी पुराने और जर्जर खंभों की तुरंत जांच कराई जाए और जहां आवश्यकता हो, वहां नए खंभे लगाए जाएं। लोगों का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण उनकी जान रोज खतरे में रहती है। इस घटना के बाद से तैयापुर में दहशत का माहौल है और लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन का सहारा लेने को मजबूर होंगे।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर