मछली पकड़ने गए दो छात्रों की डूबने से मौत:फूलपुर के हाजीपुर तकिया के थे निवासी , पुलिस ने परिजनों को सौंपे शव

आजमगढ़ जिले के फूलपुर में स्थित अमृत सरोवर में मछली पकड़ने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई। दोनों छात्र फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर तकिया गांव के निवासी थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतकों की पहचान हाजीपुर तकिया निवासी पुत्र बदरे आलम और 17 वर्षीय माजिद पुत्र मो. शरीफ के रूप में हुई है। ये दोनों अंबारी शाहपुर गांव के अमृत सरोवर में मछली पकड़ने गए थे। मछली पकड़ते समय फरहान गहरे पानी में चला गया। फरहान को डूबता देख माजिद उसे बचाने के लिए पानी में कूदा, लेकिन वह भी डूब गया। ग्रामीणों की सूचना पर दोनों को सरोवर से बाहर निकाला गया। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक फरहान कक्षा 6 का छात्र था और अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था। माजिद कक्षा 11 का छात्र था और अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। माजिद के पिता रोजी-रोटी के लिए विदेश में रहते हैं, जबकि फरहान के पिता घर पर ही रहते थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों का पंचनामा तैयार कर परिजनों को सौंप दिया। फरहान का अंतिम संस्कार देर रात कर दिया गया। माजिद के पिता के विदेश में होने के कारण उनका अंतिम संस्कार उनके आने के बाद किया जाएगा। फूलपुर कोतवाल सच्चिदानंद ने बताया कि परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, इसलिए पंचनामा के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ul9HGNn