मऊ में 18 घंटे से लगातार बारिश:तापमान में 4 डिग्री की गिरावट, जलभराव, धान को लाभ, पकी फसल को नुकसान
मऊ जिले में बीते 18 घंटों से लगातार बारिश जारी है। शुक्रवार शाम 4 बजे से शुरू हुई यह बारिश शनिवार सुबह 10 बजे तक चलती रही, जिससे कई इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी दिन भर बारिश का अनुमान जताया है। लगातार बारिश के कारण तापमान में 3-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री से गिरकर 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री से 24 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। इससे मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को हल्की ठंडक महसूस हो रही है। 3 तस्वीरें देखें… बारिश का धान की फसलों पर दोहरा असर पड़ा है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, जिन स्थानों पर धान के पौधे अभी फूट रहे हैं या फूटने वाले हैं, उनके लिए यह बारिश फायदेमंद साबित हुई है। हालांकि, तेज हवा के साथ हुई बारिश से उन बड़ी डंठल वाली धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है, जिनमें बालियां आ चुकी थीं और वे जमीन पर गिर गई हैं। भारी बारिश के कारण जिला अस्पताल परिसर, आईटीआई कॉलोनी और कई मोहल्लों की सड़कों पर पानी भर गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कृषि अधिकारी सोम प्रकाश गुप्ता ने बताया कि बारिश से धान की फसल को काफी फायदा मिलेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HG2oMv6
Leave a Reply