मऊ में खेत से विशाल अजगर का रेस्क्यू:सांप विशेषज्ञ मुरलीवाला ने 10 मिनट में पकड़ा, सरयू नदी में छोड़ा
मऊ जिले के घोसी थाना क्षेत्र के उसरी खुर्द गांव में एक गन्ने के खेत में विशाल अजगर निकलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर जौनपुर के रेस्क्यू विशेषज्ञ ‘कोबरा किंग’ मुरलीवाला हौसला ने मौके पर पहुंचकर मात्र 10 मिनट में अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। बाद में वन विभाग की निगरानी में उसे सरयू नदी में छोड़ दिया गया। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे किसान हरिश्चंद्र यादव के खेत में हुई, जब ग्रामीणों ने अजगर को देखा। अजगर निकलने की खबर तेजी से फैली और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को सूचित किया, लेकिन लगभग 6 घंटे तक अजगर का रेस्क्यू नहीं हो सका। वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले ही, ग्रामीणों राहुल यादव और चंदन यादव ने जौनपुर के प्रसिद्ध रेस्क्यू विशेषज्ञ मुरलीवाला हौसला से संपर्क किया। मुरली हौसला दोपहर करीब 12:30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे।मुरली हौसला ने अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन करते हुए, मात्र 10 मिनट के भीतर विशाल अजगर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। इस रेस्क्यू अभियान के दौरान वन विभाग के दरोगा विपिन कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। अजगर को सुरक्षित पकड़ने के बाद, उसे वन विभाग की निगरानी में सरयू नदी में छोड़ दिया गया। इस घटना के दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवधेश यादव, मांदी सिपाह चौकी के उप निरीक्षक रामलोचन सिंह और हेड कांस्टेबल राजेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद रहे ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/IQty3mz
Leave a Reply