मऊ पुलिस ने पांच शातिर डकैत पकड़े:रैनी गांव में डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार, पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज

मऊ जिले की दक्षिण टोला थाना पुलिस ने रैनी गांव के एक बगीचे से डकैती की योजना बनाते हुए पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, दो तमंचे, जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन, 470 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पाण्डेय के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। दक्षिणटोला थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सोमवार को रैनी बगीचा, ग्राम रैनी, थाना दक्षिणटोला से इन अपराधियों को पकड़ा। शराब के नशे में डकैती की योजना बना रहे थे गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय कश्यप, आकाश सोनकर, विशाल सिंह, अंकित सोनकर और धनंजय राजभर के रूप में हुई है। ये सभी डोमनपुरा, अस्तुपुरा और कल्याणपुर थाना क्षेत्रों के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, ये सभी आरोपी युवा हैं और इन पर पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये शराब के नशे में डकैती की योजना बना रहे थे। सीओ सिटी अंजनी कुमार पांडे ने बताया कि बरामद हथियारों में 32 बोर की एक पिस्टल, एक रिवाल्वर और एक कट्टा शामिल है, साथ ही कारतूस, टॉर्च और मोबाइल फोन भी मिले हैं। दक्षिणटोला थाने में गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर इन अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि मऊ जिले में चोरी और डकैती की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई को इन अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/2CdQy5h