मंत्री ओपी राजभर का मेदांता अस्पताल में तीसरा दिन:डॉक्टरों ने अस्पताल में अभी रहने की दी सलाह,रविवार को इमरजेंसी में लाया गया था
लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की सेहत में सुधार है पर अभी डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भी रहने की सलाह दी है। डॉक्टरों के मुताबिक बीते 24 घंटे में उनकी कंडीशन बेहतर हुई है और स्वास्थ्य होने पर बहुत जल्द उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जाएगा पर फिलहाल उन्हें न्यूरोलॉजी के डॉक्टरों की निगरानी में प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया है। सोमवार शाम मेदांता ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन इससे पहले सोमवार शाम मेदांता लखनऊ की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर की सेहत में सुधार आने की बात बताई गई थी।। निजी हॉस्पिटल की तरफ से जारी स्टेटमेंट में बताया गया कि रविवार को दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर उन्हें इमरजेंसी में लाया गया था। न्यूरोलॉजी के डॉ.अनूप कुमार ठक्कर और डॉ. राकेश मिश्रा की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। अभी उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply