मंडी धनौरा में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त हादसा:30 वर्षीय युवक का पैर फिसला, ट्रेन से कटकर मौत

अमरोहा के मंडी धनौरा में एक दुखद घटना सामने आई है। धनौरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला महादेव निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति (30) की चलती ट्रेन में चढ़ते समय मौत हो गई। शुक्रवार रात को प्रमोद पैसेंजर ट्रेन से बिजनौर अपने रिश्तेदारों के यहां जा रहे थे। ट्रेन में चढ़ते समय उनका पैर फिसल गया। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतक की जेब से ट्रेन का टिकट भी बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर