मंडी के सरकारी कक्ष से प्रतिबंधित पॉलीथिन मिली:अधिशासी अधिकारी ने ताला तोड़कर की छापेमारी, भारी जखीरा जब्त

शामली जनपद के थानाभवन नगर पंचायत में तैनात अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने आज सुबह नवीन सहकारी मंडी परिसर के गेट पर स्थित एक सरकारी कक्ष पर छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन का जखीरा बरामद किया गया। छापेमारी की सूचना मिलते ही प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडारण करने वाला व्यक्ति कमरे के गेट पर ताला लगाकर फरार हो गया। नगर पंचायत की टीम ने जब ताला खुलवाने का प्रयास किया, तो मौके पर मौजूद गोविंद नामक मंडी कर्मचारी आरोपी का बचाव करता नजर आया, जिसको लेकर टीम और कर्मचारी के बीच नोकझोंक भी हुई। गोविंद द्वारा ताला खोलने से इनकार करने पर, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने टीम की मौजूदगी में ताला तुड़वाकर कक्ष की तलाशी ली। तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई। अधिशासी अधिकारी की इस कार्रवाई के बाद कुछ कथित नेता मौके पर पहुंचे और आरोपी के पक्ष में खड़े हो गए, जिससे कुछ देर के लिए माहौल गरमा गया। इस घटना को लेकर नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म है। अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने बताया कि नगर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध भंडारण की सूचना पर यह छापेमारी की गई है और आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qeOwzlA