मंझनपुर में RSS का विजयदशमी उत्सव का आयोजन:पथ संचलन किया, ओम प्रकाश बोले- संघ नैतिकता, अनुशासन की प्रथम पाठशाला
रविवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) द्वारा मंझनपुर, कौशांबी में विजयदशमी उत्सव और पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर प्रतापगढ़-कौशांबी विभाग के विभाग प्रचारक ओमप्रकाश ने कहा कि ‘नैतिकता और अनुशासन देश व राष्ट्र की प्रथम पाठशाला है संघ’। ओमप्रकाश ने विजयादशमी पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना से लेकर 100 वर्षों की यात्रा का वर्णन किया। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में संघ की भूमिका और सामाजिक-राष्ट्रीय कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने हिंदू समाज, संस्कृति और धर्म की वर्तमान स्थिति पर भी बात की, जिसमें संघ देश और राष्ट्र के हित में सभी स्वयंसेवकों को साथ लेकर चलता है। विभाग प्रचारक ने संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार के जीवन की कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए उनके देशभक्तिपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने शताब्दी वर्ष में संघ द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों, जैसे पंच परिवर्तन, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्वभाव जागरण, स्वदेशी और पर्यावरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में जिला प्रचारक शिवप्रसाद व धनंजय, संघचालक केदारनाथ, भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मराज, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार, ज्ञानेंद्र, सूबेदार, दिलीप, विकास मणि, संजीव, अखिलेश महाराज, शारदा कृष्णा मोहन सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/RW0j9xZ
Leave a Reply