मंच से योगी को जान से मारने की धमकी मामला:सिद्धार्थनगर में पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने दर्ज कराई शिकायत
महाराष्ट्र के बीड जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज के पूर्व भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, “आई लव मोहम्मद” नामक कार्यक्रम के दौरान मंच से एक मौलाना ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माजलगांव की मुस्तफा मस्जिद आएँ, तो उन्हें वहीं दफना दिया जाएगा। यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया। पूर्व विधायक ने की सख्त कार्रवाई की मांग राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ डुमरियागंज थाने जाकर मौलाना के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भीड़ के सामने ऐसी धमकी देना मुख्यमंत्री का अपमान और सनातन समाज पर हमला है। सिंह ने चेतावनी दी कि यदि भविष्य में ऐसी धमकियां दी गईं तो सनातन समाज चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधते हुए कहा, “अब अखिलेश यादव, मायावती और राहुल गांधी का युग नहीं, बल्कि योगी और मोदी का युग है। हिंदुत्व और राष्ट्रवाद की राजनीति हावी है, और जो भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल करेगा, उसे उसी अंदाज में जवाब मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं, उनके खिलाफ कोई भी धमकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” पूर्व विधायक ने यह भी आरोप लगाया कि मंच से धमकी देने वाले मौलानाओं का असली मकसद समाज में नफरत और तनाव फैलाना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वीडियो की पड़ताल की जा रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/wiOBoda
Leave a Reply