भोजपुरी एक्टर ने गर्लफ्रेंड को 14 महीने बंधक बनाकर रखा:यूट्यूबर बोली- संबंध बनाए, कलमा पढ़वाया, धमकाया-इस्लाम कबूल करो, वरना मार दूंगा

‘धर्म छिपाकर मुझसे दोस्ती की, फिर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर संबंध बनाए। मैंने केस करने की बात कही तो मेराज बोला- मैं तुमसे शादी करूंगा। फिर मैं प्रेग्नेंट हुई तो गर्भपात करा दिया। मुझे बिहार अपने घर ले गया। डेढ़ साल तक बंधक बनाकर रखा। उसके घरवालों ने मारपीट की। मुझे गोमांस खिलाने की कोशिश की। जबरन कलमा पढ़वाया। कहा- इस्लाम कबूल कर लो, वरना मार डालेंगे।’ यह कहना है यूट्यूबर वन्नू दी ग्रेट का। उन्होंने भोजपुरी एक्टर मणि मेराज पर रेप और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया। पुलिस जांच में पता चला है कि दोनों लिव-इन में रहे थे, फिर उनके बीच झगड़े होने लगे। इसके बाद वन्नू ने 16 सितंबर को गाजियाबाद के इंदिरानगर में FIR दर्ज कराई। पुलिस को मणि मेराज के खिलाफ कुछ साक्ष्य मिले हैं। गाजियाबाद पुलिस ने 5 अक्टूबर को मणि को बिहार से अरेस्ट करके जेल भेजा है। हिंदू बताकर दोस्ती की, फिर फ्लैट पर ले जाकर रेप किया मणि की गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट (असली नाम वंदना) ने बताया- मणि मेराज ने खुद को हिंदू बताकर मुझसे दोस्ती की। वह हाथ में कलावा बांधता था। फिर एक दिन गाजियाबाद के एक फ्लैट में मुझे लेकर गया। जहां उसने मुझे नशीला पदार्थ मिलाकर कोल्डड्रिंक पिला दी। बेहोश होने पर मेरे साथ रेप किया। मुझे जब होश आया तो जानकारी हुई। मैंने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि गलत काम किया है। मैं रोने लगी, मैंने शिकायत करने की बात कही और फिर मैं वहां से जाने लगी। तभी मेराज ने मेरे पैर पकड़ लिए। उसने हाथ जोड़ते हुए कहा- तुम शिकायत मत करना। मैं तुमसे शादी कर लूंगा। दोनों साथ रहेंगे और एक साथ काम करेंगे। मैं मान गई। इसके बाद जब मैं प्रेग्नेंट हुई तो मेरा गर्भपात करा दिया। बिहार में मुझे 14 महीने बंधक बनाकर रखा, गोमांस नहीं खाने पर पीटा दो साल पहले मैंने उससे शादी करने को कहा। मगर वह टालमटोल करने लगा। मैंने दबाव डाला तो वह मुझे घरवालों से मिलवाने और शादी करने के नाम पर बिहार लेकर गया। यहां पता चला कि वह हिंदू नहीं मुसलमान है। उसकी शादी हो चुकी थी। मैंने जब विरोध किया तो मेराज और उसके घर वालों ने मुझे पीटा। मेरा फोन छीन लिया। आरोपी मुझे एक कमरे में कैद रखते। पूरे घर के मुझसे कपड़े धुलवाते। विरोध करने पर मारपीट करते। मेराज भी मुझसे हर दिन मारपीट करता। एक दिन उसके घरवाले जबरन गोमांस खिलाने लगे। मैंने नहीं खाया तो मुझे पीटा। मेराज ने कलमा पढ़वाया, बोला- इस्लाम कबूल कर लो वन्नू दी ग्रेट ने बताया कि घरवाले मुझसे नमाज और कलमा पढ़वाते। मेराज ने एक दिन मुझसे कहा- अगर मेरे साथ रहना है तो तुम्हें मुसलमान बनना पड़ेगा। इस्लाम धर्म कबूल करना पड़ेगा। मैंने मना किया तो मुझसे कहा- मुसलमान नहीं बनी तो तुम्हें मार देगें। वन्नू ने बताया कि पिछले महीने 15 सितंबर की सुबह 4 बजे घर से भाग निकली। वहां से ऑटो पकड़कर पटना रेलवे स्टेशन पहुंची। जहां से ट्रेन के जरिए मैं गाजियाबाद आ गई। फिर एसीपी इंदिरापुरम को लिखित में शिकायत दी। पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल पुलिस ने वन्नू की शिकायत के आधार पर आरोपी मणि मेराज के खिलाफ केस दर्ज किया। गाजियाबाद पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लेकर आई। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने मणि मेराज का असली नाम मोहम्मद मेराज है। जो पहले मुर्गा काटने का काम करता था, लेकिन बाद में यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो बनाकर लोकप्रिय हुआ। उसकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और वह कई भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुका है। बताया कि आरोपी दिल्ली में रहा था। फिर बिहार चला गया। मुंबई समेत अलग-अलग शहरों में भी जाता रहा है। पीड़िता का मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान भी कराए। पीड़िता ने जो आरोप लगाए। उनके कुछ साक्ष्य मिले हैं। मेराज बोला- हम 3 साल से एक-दूसरे को जानते हैं पुलिस पूछताछ में आरोपी मेराज ने बताया- हम एक दूसरे को पिछले 3 साल से जानते हैं। पहले हमारी दोस्ती हुई। फिर नजदीकियां बढ़ीं तो संबंध भी बन गए। मैं उसे गाजियाबाद और दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर लेकर गया। कई जगह हम लोग घूमने भी गए। एक दिन उसने मुझसे शादी की बात कही। मैंने बात टाल दी। फिर उसका दबाव बढ़ा तो मैं उसे अपने घर बिहार ले गया। वहां पर करीब डेढ़ साल तक उसे रखा। अब पढ़ते हैं मेराज से वन्नू की पहली मुलाकात कहां हुई… वन्नू दी ग्रेट ने बताया- मैं गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के एक एंक्लेव में अपने परिवार के साथ रहती हूं। यह क्षेत्र दिल्ली से सटा हुआ है। सितंबर 2023 में दिल्ली में हमारी मुलाकात एक्टर और यूट्यूबर मणि मेराज से हुई थी। मैं अपने काम के चलते दिल्ली आती-जाती रहती थी। मुलाकात में उसने खुद को सनातनी कहा था। उसने मेरा नंबर ले लिया। हमारी बात होने लगी। एक दिन वह हमसे बोला- आगे बढ़ना है तो मेरे साथ काम करने लग जाओ। मैं उसके साथ काम करने लगी। जहां हमारी उसकी दोस्ती और गहरी हो गई। कौन है यूट्यूबर मणि मेराज, पढ़िए- चिकन शॉप पर मुर्गा काटता था, वीडियो बनाकर एक्टर बना मणि मेराज बिहार के मुजफ्फरपुर के साहेबगंज का रहने वाला है। शुरुआती दिनों में रसूलपुर चौक पर अपने भाई की दुकान पर सहयोग करता था। इसका अपना चिकन शॉप था। जिसमें वह मुर्गा काटता था। फिर वह टिक टॉक पर वीडियो बनाकर डालने लगा। छोटे-छोटे वीडियो क्लिप्स में अश्लीलता परोसने लगा। भोजपुरी में पहली बार मजाकिया लहजे में परोसे जाने वाला यह फूहड़पन लोगों को पसंद आने लगा। मणि के लाइक, व्यूज के साथ फॉलोअर्स बढ़ने लगे। इसके बाद अपने गांव के लड़कों के साथ ही इसने अपनी टीम खड़ी कर ली। टिकटॉक जब इंडिया में बैन हुआ तो फिर यह यूट्यूब की ओर मूव किया। टिकटॉक की तरह वीडियो क्लिप्स यहां भी डालना शुरू किया। यहां भी लोगों पसंद आने लगा। फिर यह अश्लीलता के साथ फूहड़ कॉमेडी वीडियो बनाने लगा। देखते देखते यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ने लगी। सोशल साइट्स पर इसकी और मोहम्मद रोजीद (झगरू महतो) की जोड़ी ने धमाल मचा दी। इन दोनों की अश्लीलता से भरा कॉमेडी वीडियो मिलियन क्रॉस कर गया। सोशल साइट्स पर हैं 100 अश्लील वीडियो साल 2022 के बाद तेजी इसकी लोकप्रियता बढ़ी और ये भोजपुरी फिल्म, डांसिंग और सिंगिंग में भी अपना करियर तलाशने लगा। हाल में मणि की एक भोजपुरी फिल्म भी रिलीज हुई थी। सोशल साइट्स पर मणि मेराज के 100 से अधिक फूहड़ वीडियो पड़े हैं। जिसमें खुलकर ऑन द कैमरा गाली गलौज, गंदे इशारे और भद्दे कमेंट्स हैं। ……………………………… ये खबर भी पढ़िए- पटना में यूट्यूबर मनी मेराज गिरफ्तार:गर्लफ्रेंड बोली- धोखा देकर शादी की, अबॉर्शन कराया, गौ मांस खाने का दबाव बनाता था बिहार के चर्चित कॉमेडियन यूट्यूबर मणि मेराज को यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है। मणि मेराज की गर्लफ्रेंड वन्नू दी ग्रेट (असली नाम वंदना) ने यूट्यूबर पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।पढ़ें पूरी खबर

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/acs9QK8