भेड़ पालन पर 90% सब्सिडी:मऊ में 5 लाभार्थियों का होगा चयन, ऐसे करें आवेदन

मऊ जनपद में भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना शुरू की गई है, जिसके तहत लाभार्थियों को 90 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलेगी। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार गिरि ने बताया कि इस योजना के तहत मऊ में कुल 5 लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। यह योजना प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण ऊन का उत्पादन बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा करने के उद्देश्य से लाई गई है। इसमें पारंपरिक भेड़ पालकों और इटावा के निर्धारित प्रशिक्षण केंद्र से भेड़ पालन का प्रशिक्षण प्राप्त आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। भेड़ पालकों को होगा फायदा योजना के अंतर्गत, प्रत्येक इकाई में 20 मादा और 1 नर भेड़ पाली जाएगी। इनमें जालौनी, मुजफ्फरनगरी, नाली, बीकानेर, मांगरा, राम्बुले मैरिनो क्रॉस और मैरिनो-नाली क्रॉस जैसी नस्लें शामिल होंगी। इन भेड़ों की खरीद भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, आविकानगर (टोंक, राजस्थान) और केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम (फरह, मथुरा, उत्तर प्रदेश) द्वारा प्रमाणित ब्रीडर फार्मों से की जाएगी। एक इकाई की कुल लागत 1,70,000 रुपये निर्धारित की गई है। इसमें राज्य सरकार द्वारा 90 प्रतिशत यानी 1,53,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा, जबकि लाभार्थी को 10 प्रतिशत यानी 17,000 रुपये का अंशदान देना होगा। आवेदन के लिए लाभार्थी का जनपद का स्थायी निवासी होना आवश्यक है। उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए और वह लघु, सीमांत या भूमिहीन किसान हो। भेड़ पालकों के पास भेड़ों को रखने के लिए पर्याप्त जगह भी होनी चाहिए। आवेदन विभागीय वेबसाइट http//https://ift.tt/BNJyKFd के माध्यम से ऑनलाइन या मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में ऑफलाइन जमा किए जा सकते हैं। आवेदन फॉर्म मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय या नजदीकी पशु चिकित्सालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/jzV0k2a