भिवानी के लाइफ सेवर्स ट्रस्ट को नेशनल अवार्ड:अयोध्या में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन ने दिया, एक कॉल पर उपलब्ध कराया जाता है रक्त

अयोध्या में आयोजित एक कार्यक्रम में भिवानी के लाइफ सेवर्स ट्रस्ट को राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन द्वारा नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में देशभर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। संस्था के फाउंडर रवि मित्तल ने बताया कि यह सम्मान कई कारणों से मिला है। इनमें कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंदों की मदद, एक कॉल पर रक्त की उपलब्धता और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए मासिक ब्लड डोनेशन कैंप शामिल हैं। 46 रक्तदान शिविर लगाए 14 सितंबर 2018 को स्थापित इस संस्था ने अब तक 46 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया है। रवि मित्तल ने स्वयं 37 बार रक्तदान किया है। उनका 37वां रक्तदान अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर हुआ। मित्तल के अनुसार यह सम्मान संस्था के सभी सदस्यों की मेहनत का परिणाम है। ये सदस्य पिछले कई वर्षों से निरंतर समाजसेवा में कार्यरत हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर