भाषा विश्वविद्यालय में एमटेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू होगी:दीक्षांत समारोह में 31 रिसर्चर को मिलेगी उपाधि, विद्या परिषद की बैठक में फैसला
ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अब सिविल इंजीनियरिंग में एमटेक (स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग) की भी पढ़ाई शुरू होगी। विश्वविद्यालय मे हुई विद्या परिषद की बैठक में इस नए कोर्स को मंजूरी दी गई। इस कोर्स के माध्यम से छात्रों को इमारतों, पुलों और बांधों जैसी संरचनाओं को सुरक्षित और टिकाऊ बनाने और उसकी सुंदर डिजाइनों के बारे में जानने व पढ़ने का मौका मिलेगा। इस पाठ्यक्रम में स्ट्रक्चरल एनालिसिस, एडवांस मटेरियल, अर्थक्वेक इंजीनियरिंग, कम्प्यूटेशनल और प्रैक्टिकल लैब जैसे विषय भी शामिल होंगे। कुलपति प्रो.अजय तनेजा की अध्यक्षता में इस बैठक में कुल 10 फैसले लिए गए। इसमें इस साल 14 अक्टूबर को दीक्षांत में देने के लिए तीन नए मेडल को मंजूरी दी गई है। नए मेडल में समाजशास्त्र स्नातक में डोरी लाल सागर मेमोरियल स्वर्ण पदक, इतिहास PG में राम पति देवी स्वर्ण पदक और विश्वविद्यालय की सभी भाषाओं में टॉपर्स के लिए ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती स्वर्ण पदक का नाम शामिल है। इन कोर्सों में मिलेगा प्रशंसा प्रमाण पत्र बैठक में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेज के टॉपर्स को सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन देने के लिए मंजूरी मिली है। कुलपति ने बताया कि सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन (प्रशंसा प्रमाणपत्र) किसी अतिथि के माध्यम से छात्रों को दिलाया जाएगा। भूगोल विभाग के अंतर्गत एक वर्षीय डिप्लोमा (स्ववित्तपोषित) पर सहमति दी गई। कॉमर्स विभाग के वैल्यू एडेड कोर्सेज भी शुरू होंगे। इन फैसलों को भी मिली मंजूरी
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/dA0V8Lr
Leave a Reply