भाषा विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत में 1424 को मिलेगी उपाधि:मेधावियों को मिलेंगे 146 पदक, अगले सत्र से हिन्दू अध्ययन पाठ्यक्रम की होगी शुरुआत

ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का 10वां दीक्षांत समारोह 14 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस बार कुल 146 पदकों में 99 छात्राओं और 47 पदक छात्रों के खाते में आएंगे।समारोह में कुल 1424 डिग्रियां दी जाएंगी। आगामी सत्र में हिन्दू अध्ययन पाठ्यक्रम की शुरुआत के साथ भाषा विज्ञान की स्थापना की जाएगी। ये कहना है, कुलपति प्रो. अजय तनेजा का। उन्होंने बताया कि दो नए मेडल डोरी लाल सागर मेमोरियल स्वर्ण पदक और इतिहास में रामपति देवी स्वर्ण पदक भी शामिल किए गए हैं।रहमाना, धर्मेश यादव और अर्पूव द्विवेदी को तीन-तीन स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। इसके अलावा तनु प्रिया को दो स्वर्ण पदक मिलेंगे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/a2c3bs7