भारत की जीत के लिए हिंदू-मुस्लिमों ने की प्रार्थना:आज भारत-पाक एशिया कप का फाइनल, इंडिया से दो मैच हार चुकी है पाकिस्तान

एशिया कप का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस महामुकाबले को लेकर पूरे देश में उत्साह चरम पर है। हरदोई में भी भारतीय टीम की जीत के लिए लोग अपनी-अपनी आस्था के अनुसार ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। हरदोई की वीरांगना सामाजिक सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुहाना जैन ने दर्जनों महिलाओं के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा के सामने पूजा-अर्चना की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की मंगलकामना की। सुहाना जैन ने कहा कि पूरा देश भारतीय टीम से जीत की उम्मीद लगाए बैठा है। संस्था की सदस्य विनीता पांडेय ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों में जीत का जज्बा पहले से ही है, हमें बस उनका मनोबल बढ़ाना है। शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अशोक अग्निहोत्री ने भी पूजा-अर्चना में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि यह मुकाबला केवल खेल नहीं, बल्कि भारत के सम्मान से जुड़ा है। इसी तरह, हरदोई के आरिफ खान शानू सहित मुस्लिम समाज के कई लोगों ने मस्जिद में जाकर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अल्लाह से दुआ मांगी। आरिफ खान ने कहा कि जिस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था, उसी तरह अब भारतीय क्रिकेट टीम भी मैदान पर उन्हें शिकस्त देगी। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदू-मुसलमान मिलकर भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं। हरदोई की ये तस्वीरें दर्शाती हैं कि धर्म भले अलग हों, लेकिन भारत की जीत की कामना हर किसी की जुबां पर एक जैसी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ArWZ0j2